मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में लंबे समय बाद जिला परिवहन अधिकारी ने सड़कों पर उतर कर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किया है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ ऑटो चालकों पर की गई. जबकि सड़कों पर उनके सामने खंडर बसे गुजर रही हैं, फिर भी परिवहन विभाग मौन है. आरटीओ राकेश भूरिया के सामने से अनफिट, बिना परमिट बसें दौड़ती रही, उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. जिससे ऑटो चालको में आक्रोश देखने को मिला. अनफिट, बिना परमिट, क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर बस संचालक खुला उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन परिवहन विभाग सिर्फ और सिर्फ ऑटो चालकों पर कार्रवाई कर के अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहा है.
आरटीओ ने शहर से दूर हाइवे पर की कार्रवाई
आरटीओ अधिकारी ने शहर से दूर ताप्ती के ब्रिज के पास जाकर ऑटो चालकों पर कार्रवाई की है. जबकि कार्रवाई शहर के तंग गलियों में चल रहे ऑटो चालकों पर भी हो सकती थी. लेकिन विभाग ने शहर से दूर जाकर इंदौर इच्छापुर अकोला नेशनल हाइवे पर कार्रवाई किया है.
शहर में चल रही अनफिट और बिना परमिट बसें
शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली कुछ बसें अनफिट या बिना परमिट के दौड़ रही है, लेकिन जिम्मेदार परिवहन विभाग ऐसी बसों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवहन विभाग कार्रवाई करने में पक्षपात कर रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बसें बिना परिवहन विभाग के खौफ के धड़ल्ले से चल रही है.
इंदौर जाने वाले यात्रियों से वसूला जा रहा अधिक किराया, विभाग बेखबर
बुरहानपुर से इंदौर जाने वाले बस संचालक यात्रियों से प्रति यात्री 50 रुपए से अधिक किराया वसूल रहे हैं. जिसकी जानकारी परिवहन विभाग के पास भी है, लेकिन विभाग ऐसे बस संचालकों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इंदौर से यात्री बेठे या फिर बुरहानपुर से किसी भी यात्री से 50 रुपए तक की अधिक वसूली की जा रही है.
उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश पर कार्रवाई
परिवहन विभाग ने बुधवार को ताप्ती के ब्रिज के पास पहुंचकर ऑटो चालकों पर कार्रवाई की है. परिवहन अधिकारी राकेश कुमार भूरिया अपने 2 जवान ड्राइवर के साथ कार्रवाई के लिए इंदौर इच्छापुर राजमार्ग पर पहुंचे. इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की, जो बिना कागज के संचालित हो रहे थे. लगभग 25 से अधिक ऑटो चेक किए गए. जिसमें तीन ऑटो को जब्त किया गया. दो ऑटो के ऊपर 5000 का समन शुल्क वसूला गया. वही जिला परिवहन कार्यालय से ऑटो के परमिट के लिए एकल खिड़की व्यवस्था स्थापित की गई है. जिसमें दस्तावेज सहित आवेदक करने पर 24 घंटे के अंदर परमिट जारी किया जा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक