मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिले के गणपति थाना में बकरी चोर गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लग्जरी कार से क्षेत्र में घूम-घूमकर बकरी चोरी करते थे. पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त कार और 3 बकरियां भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, बुरहानपुर के आजाद नगर में आरोपी कार की डिक्की में चोरी कर बकरियों को भर रहे थे, लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने इस तरह की कई चोरी की वारदातें करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
व्यापारियोंं से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इधर, बुरहानपुर में ही फर्जी चेक देकर व्यापारियों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है. महाराष्ट के जलगांव जामोद के आरोपी ग्राहक बनकर व्यापारियों से माल खरीदते थे और फर्जी चेक देकर भाग जाते थे. जब व्यापारी बैंक में चेक लगाता था तो चेक बाउंस हो जाता था. तब उसे ठगी का एहसास होता था.
आरोपियों ने कई व्यापारियों को अपना शिकार बना चुके थे, जिसके बाद सभी व्यापारी एकजुट हुए और रणनीति बनाकर दोनों को माल खरीदने के लिए बुरहानपुर बुलाया. जब आरोपी माल खरीदने फिर पहुंचे तो व्यापारियों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों ने करीब 30 से अधिक लोगों को चूना लगाया है. बहरहाल, कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर किया पथराव, एक वनकर्मी घायल, हवाई फायरिंग कर बचाई जान
खुद को ब्लेड मारकर किया लहूलुहान
वहीं बुरहानपुर के राजू नगर क्षेत्र में एक सरफिरे युवक ने खुद को ब्लेड मारकर लहूलुहान कर लिया. घटना के बाद युवक बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा रहा है. रहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायल युवक का उपचार जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक