मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश बुरहानपुर जिले के एक गांव में ग्रामीण सरपंच और सचिव की मनमानी से परेशान हैं। दरअसल, वो दोनों अपने चहेतों को काम दे रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण मजदूरी के लिए तरस रहे हैं। अब लोगों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के ग्राम खडकोड़ का है। जहां रोजगार गारंटी योजना का लाभ नहीं मिलने से मजदूरों में रोष है। इसी नाराजगी के साथ आज मंगलवार को मजदूर कुदाली, फावड़ा और तगारी लेकर शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सरपंच और सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम में हो रहे विकास कार्यों में सरपंच-सचिव की मनमानी चल रही है।

MP में फिर तीन तलाकः पति ने बीच सड़क दे दिया तलाक, SP ऑफिस पहुंच पीड़िता ने दी आत्महत्या की चेतावनी

सरपंच और सचिव अपने चहेतों को ही काम दे रहे हैं। गांव के 50 से ज्यादा मजदूर ऐसे हैं, जिन्हें महीने में एक दिन भी रोजगार गारंटी में काम नहीं दिया गया है। काम मांगने के बाद भी सरपंच और सचिव ग्रामीणों को काम नहीं दे रहे हैं। मजदूरों ने बताया कि रोजगार नहीं दिए जाने से उनके सामने रोटी-रोजी का संकट आ गया है।

डॉक्टर से लूट की वारदात: इलाज के बहाने क्लीनिक से ले गया, बीच रास्ते पर्स और मोबाइल ले उड़े बदमाश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m