मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां घर बाहर बैठी तीन बच्चियों और एक बुजुर्ग महिला पर दीवार गिर गई। जिससे एक बच्ची मौत हाे गई, जबकि अन्य दो बच्चियां और बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दरअसल, यह पूरी शिकारपुर थाना क्षेत्र के दौतलपुरा की है। जहां घर के पास गर्मी से राहत पाने के लिए तीन बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला बैठी थी। इस दौरान अचानक दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने से एक बच्ची की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो बच्चियां और बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।

अतिक्रमण से घिरा एशिया का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट: महापौर ने खड़ा कर दिया बुलडोजर, जानिए फिर क्या हुआ…

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने किसी तहर बच्चियां और बुजुर्ग को बाहर निकाला और इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दामाद के घर आए ससुर की मिली लाश: 5 दिन से था लापता, हत्या या आत्महत्या ? पता लगाने में जुटी पुलिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H