मनीष जायसवाल, नेपानगर (बुरहानपुर)। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक महिला ने रास्ते में शिशु को जन्म दे दिया। डायल-108 को कॉल करने के बाद एंबुलेंस नहीं पहुंची। ऐसे में प्रसूता को एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा है, तभी उसने रास्ते में उसने शिशु को बच्चे जन्म दे दिया।

दरअसल, यह पूरा मामला ग्राम सोनुद 2 किलोमीटर दूर स्थित सूतकवड़ी का है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला को प्रसव पीड़ा होने के चलते डायल- 108 को काॅल किया था। लेकिन घंटों के बाद भी एंबुलेंस गांव नहीं पहुंची। परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस के ड्राइवर ने खराब रास्ते का बहाना कर महिला को सोनुद तक निजी वाहन से लाने के लिए कहा। इस दौरान रास्ते मँ ही महिला की डिलेवरी हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

कूनो से फरार मादा चीता ‘वीरा’ का आतंक: शिकार की तलाश में इन गावों में पहुंच रही, ग्रामीणों में दहशत, 3 बकरियों को बना चुकी है निवाला

इस मामले में एंबुलेंस ड्राइवर कल्याण सिंग दांगी का कहना है कि रास्ता खराब होने की वजह से वह एंबुलेंस को सतकवड़ी नहीं ले गया। काॅल के वह बाद 22 किलोमीटर महज 20 मिनट में पहुंच चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क कच्चा होने के बाबजूद भी छोटी गाडियां सोनुद से सूतकवड़ी तक आती है, लेकिन एंबुलेंस चालक जानकर यहां नहीं आया। जिसके कारण महिला को रास्ते में ही शिक्षु को जन्म देना पड़ा।

बाबा महाकाल की भक्ति में डूबे एक्टर मनोज बाजपेयी: नंदी हॉल में बैठकर की पूजा-अर्चना, फिल्म ‘भैय्या जी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं MP

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H