मोसीम तड़वी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में चलती ट्रेन में किलकारी गूंजी है. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. ट्रेन में सवार यात्रियों और जीआरपी पुलिस की मदद से ट्रेन को बुरहानपुर के रेलवे स्टेशन पर रोककर जच्चा और बच्चा को उतारा गया. उन्हें बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम मां और बेटे का इलाज कर रही है. दोनों स्वास्थ्य बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक निवासी नसरीन पति सैयद यूसुफ अपने परिवार के साथ अजमेर जियारत करने के लिए गए थे. जियारत करने के बाद वह ट्रेन में सवार होकर अपने घर कर्नाटक जा रहे थे. इसी दौरान खंडवा से कुछ ही दूरी पर जब ट्रेन चली तो महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला ने चलती हुई ट्रेन में बेटे को जन्म दिया.
जब ट्रेन में किलकारी गूंजी तो सभी लोग मदद के लिए आगे आए. उन्होंने अपने अपने स्तर पर महिला को मदद देने का प्रयास किया. यात्रियों ने इसकी सूचना बुरहानपुर जीआरपी पुलिस को दी. जिसके बाद ट्रेन को बुरहानपुर के रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया. जच्चा और बच्चा को बुरहानपुर के जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों की टीम दोनों का उपचार कर रही है.
इलाज के नाम पर बाबा की बर्बरता, VIDEO: ओझा ने ‘भूत भगाने के लिए’ युवक को बाल पकड़कर पीटा, सीने पर पैर रखकर भी मारा, वायरल वीडियो
फिलहाल दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. उत्साहित परिजनों ने ट्रेन में जन्मे बेटे का नाम एहमद रख दिया. अब परिवार जिला प्रशासन से उन्हें सहायता मिले इसकी गुहार लगा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus