मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के राजघाट क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने ड्रीम 11 से 5 लाख रुपये जीते है। युवक ने बुधवार शाम को मुंबई और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में ड्रीम 11 की टीम बनाई, जिसमे उसने चौथी रैंक प्राप्त कर 5 लाख रूपए का ईनाम जीता हैं। युवक अब इन पैसों से समाज के पिछड़े हुए बच्चों को शिक्षा दिलाने की बात कर रहा है।
राजघाट क्षेत्र में रहने वाला राहुल पिंपले परिवार की दयनीय स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाया था। इसलिए वह कमल टॉकीज क्षेत्र में सेवन स्केवेयर कपड़े की दुकान पर मजदूरी का काम करता है। युवक ने पहली बार ड्रीम 11 में मैच लगाया और चौथी रैंक प्राप्त कर ₹5 लाख रुपए का इनाम जीता है। युवक ने एक अनोखी पहल करते हुए जीते हुए पैसों से समाज के पिछड़े हुए विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में मदद करने की बात कही है। युवक के इस प्रयास की जिले में चारों और प्रशंसा हो रही है।
हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब ड्रीम 11 फैंटेसी ने लोगों की किस्मत बदली है। इससे पहले भी कई लोगों ने ड्रीम इलेवन में टीम लगाकर लाखों करोड़ों रुपये इनाम में जीते है। बहरहाल राहुल पिंपले ने जो पैसे जीते है, उसे एक नेक काम में लगाने का फैसला किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक