मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। राजस्थान के करोली में दलित युवती के साथ ज्यादती और उसकी पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर एसिड डालने की घटना की एमपी की पूर्व मंत्री और बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने कडे शब्दों में निंदा की है। पत्रकारों से चर्चा में चिटनीस ने राजस्थान के एनसीआरबी के हवाले बताया कि राजस्थान में महिला अत्याचार, अनाचार उत्पीडन के मामले बढ़े है। राजस्थान में बढती रेप की घटनाओं के लिए राजस्थान सरकार साफ तौर से दोषी है।

अगर एमपी में कोई बिटिया की तरफ आंख उठाकर देखता है तो सीएम शिवराज सिंह चौहान के राज में तत्काल उस पर एफआईआर होती है। अगर जघन्य अपराध है तो आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने में भी देरी नहीं की करते हैं। एमपी देश का पहला ऐसा राज्य है महिलाओं के साथ अनाचार अत्याचार बलात्कार करने वाले आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा का प्रावधान विधानसभा में पारित किया गया। उन्होंने कहा कि बेटी या महिला के साथ बलात्कार दुराचार विकृत मानसिकता का घोतक है।

Read More: ऐसा पड़ोसी किसी को ना मिलेः सबक सिखाने मकान बिकाऊ है का चिपकाया पोस्टर, दोनों पड़ोसी बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

एक बीमार व्यक्तित्व का घिनौना लक्षण है लेकिन सरकार उस पर कुछ करें, सरकार कुछ ध्यान ही ना दे यह कतई उचित नहीं है। अर्चना चिटनीस ने राजस्थान के करोली की घटना को रेखांकित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधते हुए उनके पूर्व में दिए नारे लडकी हूं लड सकती हूं को दोहराते हुए कहा कि उनका मुंह खुलता नहीं, राहुल गांधी कुछ बोलते नहीं। कांग्रेस बहुत सेलेक्टिव है। कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति करना जानती है। कांग्रेस तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने के लिए मानवता और राजनीति से ऊपर उठकर बात कर ही नहीं सकती।

Read More: ‘एमपी में का बा’ के रिप्लाई में अब सुने ‘एमपी में ई बा’ Video: गाने के बोल- चारों ओर पुकार बा, 23 में फिर से बीजेपी सरकार बा, गिनाई प्रदेश की उपलब्धियां

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus