कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक यात्री बस खड़े ट्रक से टक्करा गई। हादसा नेशनल हाइवे पर हुआ है। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। उनको सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बस कानपुर से सूरत जा रही थी। तभी बदरवास थाना क्षेत्र के फोरलेन हाइवे पर यह हादसा घटित हुआ।

Read more- MP CRIME: स्कूल से घर लौट रहे छात्र को किडनैप करने की कोशिश, चिल्लाने पर भागे बदमाश

शराब पीकर बस चला रहा था ड्राइवर

सवारियों का आरोप है कि ड्राइवर ने नास्ते के साथ शराब पी थी और हाईवे पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं 11 लोग इस हादसे में घायल बताए गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Read more- MP BREAKING: दरगाह में युवती की नाक कटी मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

ओवरलोड थी बस

घायल सवारियों ने बताया कि बस क्षमता से बहुत ज्यादा ओवरलोड थी। 45 सीटर बस में 117 यात्री सवार थे। ऊपर से ड्राइवर शराब पीकर बस चला रहा था। और यही वजह है कि उसने कंट्रोल खोते हुए एक खड़े ट्रक को ठोक दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Read more- नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: मायके पक्ष का आरोप- पति-देवर और ससुर ने गला रेतकर की है हत्या, मर्डर या सुसाइड में उलझी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus