चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़े बिजनेसमैन के बेटे पर शादी का झांसा देकर सालों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। रोमानिया की रहने वाली महिला ने सात समुंदर पार से इंदौर आकर उसकी शिकायत की है। पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई मामला सामने आते ही पुलिस इसकी जांच में जुट गई।
DJ वाले बाबू को पीटने पर फंस गए दरोगा जी: SP ने किया लाइन हाजिर, नींद टूटने पर बेरहमी से की थी मारपीट
रोमानिया की महिला से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया, “पुलिस जनसुनवाई में रोमानिया की रहने वाली एक महिला ने शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इंदौर में रहने वाले उद्योगपति के बेटे से उनका संपर्क हुआ था। दोनों का मेल मिलाप भी हुआ।”
MP में मूक-बधिर बच्ची से रेप: जंगल में इस हाल में मिली पीड़िता, गंभीर हालत में भोपाल रेफर
नजदीकियां बढ़ी और हुआ बच्चे का जन्म
उन्होंने आगे बताया, “दोस्ती के बाद महिला भारत आई और फिर इंदौर में एक निजी होटल में रुकी थी। दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि इस दौरान एक बच्चे का जन्म हो गया। वह उस समय से उद्योगपति के बेटे से शादी करने का बोल रही है. लेकिन युवक शादी नहीं कर रहा है। अब नंबर भी ब्लॉक कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, जल्द कार्रवाई की जाएगी।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें