कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ गयी है, ऐसे में BJP-CONG दोनों ही पार्टियां तूफानी दौरे में जुटी है। विजयपुर दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उपचुनाव की तुलना पहलवानी से की और कहा “बीजेपी अखाड़े में तो उतारना चाहती है लेकिन सरकारी मशीनरी के सहारे उतरना चाहती है। इनके पहलवानों में इतना दम नहीं है की CONG के पहलवान से बराबरी कर ले।

उपसचिव वन विभाग आज कलेक्टर

श्योपुर कलेक्टर को किस प्रकार से सरकार के द्वारा बनाया गया है, उपसचिव वन विभाग में थे आज वह कलेक्टर हो गए। जो शाजापुर में गरीबों को औकात दिखा रहे थे, वह आज निर्वाचन करा रहे हैं। एक उपसचिव का वन मंत्री के साथ क्या नाता? यह सोचने वाली बात है। सोची समझी रणनीति के तहत अपनी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग सरकार कर रही है। मैं मानता हूं कि 20 साल के अंदर रामनिवास रावत ने कोई विकास नहीं किया, तो जनता इस बार मन बनाएगी उनको उनके निवास ही पहुंचाएगी। गांवों में माहौल कांग्रेस के पक्ष में दिख रहा है।

यह सीधे वोट खरीदने का प्रयास

बीजेपी द्वारा कांग्रेस के आदिवासी कार्ड चलने की बात पर उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि उनकी सरकार आदिवासियों के लिए आखिर कर क्या रही है? बीजेपी आदिवासियों को योजनाओं से दूर ही रखती है, क्योंकि वो हम जैसे आदिवासियों को अछूत समझती है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की भाजपा द्वारा की गई चुनाव आयोग में शिकायत पर उन्होंने कहा कि सीएम महिलाओं को 3 हजार रुपये देने का प्रलोभन दे रहे हैं, तो चुनाव आयोग क्या कार्रवाई कर रहा है। यह सीधे वोट खरीदने का प्रयास है, इस मामले में भी उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m