आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। आज शुक्रवार को श्योपुर जिले की विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, विधायक फूल सिंह बरैया समेत कई नेता मौजूद रहे। नामांकन से पहले रोड शो किया और चुनावी रथ को मंच बनाकर सभा की। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने जनता से आतंक और गुंडागर्दी का अंत करने की अपील की है।

यह लड़ाई ताकतवर और गरीब के बीच है

विजयपुर में रोड शो के बाद कांग्रेस नेताओं ने तहसील कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर सभा की। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने आदिवासी विधायक को टिकट नहीं दिया। हमारे कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने, वन मंत्री का पद लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। यह लड़ाई एक ताकतवर और गरीब के बीच है। इंदिरा जी ने आवास योजना दी, लाडली बहनों को साढ़े 1200 रुपए दे रहे हैं लेकिन आदिवासी महिलाओं को नहीं दे रहे है। हमने आदिवासी परिवारों को 1 हजार रुपए देने का फैसला लिया था, जिसे साढ़े 1200 किया जाना चाहिए था लेकिन, नहीं किया।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह VS कार्तिकेय सिंह: दो बार के CM, राष्ट्रीय महासचिव अगर मुझे फॉलो और मेरी स्पीच सुनते हैं तो यह… ‘दिग्गी’ को शिवराज के बेटे ने दिया जवाब

दिग्विजय सिंह ने सीएम पर साधा निशाना

दिग्गी ने कहा कि आदिवासियों को डराया जा रहा है उनकी जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं। आप सभी मिलकर इन्हें सबक सिखाए। सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि कल मुख्यमंत्री आए थे, बड़ी-बड़ी बातें कर के गए लेकिन, किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा, जो मिल रहा है वह ब्लैक में मिल रहा है। साढ़े 12 सौ रुपए का कट्टा 18 सौ रुपए में मिल रहा है। भाजपा के लोग लूट और इस धंधे में शामिल हैं।

प्रार्थना करना की मुकेश जीत जाए- पूर्व सीएम

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि श्योपुर में शिप नदी का पुल गिर गया। 5 साल पहले जिस ठेकेदार ने वह पुल बनाया था, वह गिर गया लेकिन भाजपा ने इस ठेकेदार को फिर से पुल का ठेका दे दिया। 4 साल बाद फिर से गिर जाए तो हम भी खाएं और आप भी खाओ। दीपावली पर मां लक्ष्मी से प्रार्थना करने की अपील की और कहा कि प्रार्थना करना के मुकेश मल्होत्रा चुनाव जीते, रिद्धि सिद्धि प्रदान करें। बेइमानी से कमाया गया पैसा है जिसे स्वीकार मत करना, यह आपका ही पैसा है। साथ ही उन्होंने मुरैना जिले के सबलगढ़ में बीते गुरुवार को युवक की हत्या की निंदा की और सरकार पर सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें: हाजिर हो… पूर्व CM शिवराज, VD शर्मा और भूपेंद्र सिंह को बड़ा झटका, कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर जारी होगा वारंट, ये है पूरा मामला

फूल सिंह बोले- पुलिस जैसे बटन दबाए, वैसे ही ऐसा घूंसा मारना कि उनके हाथ टूट जाए

विधायक फूल सिंह बरैया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विशाल रैली ने वोटों की गिनती करवा दी है। आपका विधायक मुकेश मल्होत्रा हो गया है। भाजपा यह चुनाव नहीं जीत सकती, वह अपना विश्वास खो चुकी हैं, उनके पास गुंडे भी नहीं है, जो कांग्रेस से टक्कर ले सके। भाजपा जमानत भी नहीं बचा सकेगी। भाजपा शासन प्रशासन के सहारे चुनाव लड़ेगी, वे पुलिस के द्वारा वोट डलवाते हैं, जब पुलिस वोट डालने जाएगी, पुलिस जैसे बटन दबाए, वैसे ही ऐसा घूंसा मारना कि उनके हाथ टूट जाए। फिर इलेक्शन ऑफ इंडिया से शिकायत होगी तो वह सबूत मांगेगे। हम उनसे कहेंगे कि जिन पुलिस वालों के हाथ टूट हुए हैं समझ लेना उन्होंने गड़बड़ी की है। बरैया ने कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव जिताने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: एमपी स्थापना दिवस पर चार दिन होंगे कार्यक्रम: CM डॉ मोहन ने अधिकारियों से की चर्चा, दिए ये निर्देश

विजयपुर में पहले बैल बिकते थे, अब विधायक बिक गया- बाबू जंडेल

श्योपुर के कांग्रेस विधायक विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि रामनिवास रावत गुंडागर्दी के दम पर चुनाव जीतना चाहता है, लेकिन जनता उन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि विजयपुर के मेले में पहले बैल बिकते थे, लेकिन अब विधायक बिक गया। उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि अगर मुकेश मल्होत्रा चुनाव हारे तो वह खुद का काला मुंह कर निकल जाएंगे। जनता से किसी से भी न डरने की अपील करते हुए कहा कि मैं ईडी, सीडी से डरने वालों में से नहीं हूं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m