शिखिल ब्यौहार, भोपाल. MP By-election 2024: मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर में उपचुनाव होने हैं. सीहोर की बुधनी और श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. दोनों सीटों पर कांग्रेस पूरी दम लगाएगी. जिसको लेकर कांग्रेस ने दोनों क्षेत्रों के लिए 30-30 विधायकों की टोली बनाएगी. बूथ मैनेजमेंट के लिए इन विधायकों की मुस्तैदी होगी. जो सभी बूथ पर कार्यकर्ता का चयन करेंगे.

दरअसल, कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति बदलते हुए लोकल कमेटी के कोऑर्डिनेशन में उपचुनाव लड़ने जा रही है. जिसको लेकर दोनों सीटों पर कांग्रेस ने 30-30 विधायकों की टोली बनाने जा रही है. विधायकों के लिए विधानसभाओं में क्षेत्रों का बंटवारा होगा. अलग-अलग विधायकों को अलग-अलग बूथों की जिम्मेदारी मिलेगी.

कांग्रेस इन दो सीटों को खोना नहीं चाहती है. ऐसे में पूर्व विधायकों को भी मैदान में उतारने का प्लान बनाया है. साथ ही पंचायत स्तर पर बाहरी कार्यकर्ता तैनात होंगे, जो घर-घर संपर्क अभियान संचालित करेंगे.

मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही कांग्रेस: बीजेपी

अजय सिंह यादव बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस बैठकों तक सीमित रहती है. सिर्फ प्लानिंग बनाती रहती है. प्लानिंग के अलावा कुछ नहीं मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. 30 विधायकों की टोली क्या राष्ट्रीय संगठन भी आ जाए तो भी कांग्रेस मध्य प्रदेश में उपचुनाव नहीं जीतेगी. दोनों सीटों पर बीजेपी का परचम लहरा रही है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election: MP के नेताओं पर केंद्रीय नेतृत्व ने जताया भरोसा, विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल समेत इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

MP By-election 2024: इन दो सीटों पर होंगे उपचुनाव

MP By-election 2024: गौरतलब है कि सीहोर की बुधनी सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लोकसभा सदस्य बनने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जबकि विजयपुर सीट से कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया और मंत्री बनाए जाने पर विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे IAS तरुण पिथोड़े, मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज में बनाए गए डायरेक्टर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m