भोपाल। मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू हो गई है। श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर और सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में उप निर्वाचन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि श्योपुर और सीहोर जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता पूरी तरह से प्रभावशील है। उन्होंने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के पहले दिन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: MP उपचुनावः आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, सीहोर और शिवपुरी में 23 नवंबर तक आचार संहिता लागू

एमपी उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के साथ ही दोनों राजनीतिक पार्टी बीजेपी और कांग्रेस भी तैयारी जुट गई है। दोनों दल की ओर से संभावित उम्मीदवार के नामों पर मंथन जारी है। सत्ताधारी भाजपा के अलावा विपक्षी पार्टी कांग्रेस में दावेदारों की संख्या अधिक होने के कारण नामों का पैनल बनाया गया है। उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर दिल्ली कांग्रेस हाईकमान से लगेगी।

ये भी पढ़ें: MP उपचुनावः बुधनी से कांग्रेस के चार दावेदार के नामों का बना पैनल, विजयपुर से बीजेपी की तरह कांग्रेस में भी सिंगल नाम

विजयपुर विधानसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंत्री रामनिवास रावत का नाम फाइनल हो गया है। बीजेपी की तरह कांग्रेस से भी सिंगल नाम तय बताया जा रहा है। इसी तरह बुधनी सीट पर दोनों ही पार्टियों में कई उम्मीदवार सामने आए है। यहां ने उम्मीदवार के नामों का पैनल बनाकर किसी एक नाम पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है।

एमपी में उपचुनाव की प्रक्रिया

  • नाम-निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख – 25 अक्टूबर
  • नाम-निर्देशन पत्रों की समीक्षा – 28 अक्टूबर को
  • नाम वापसी की अंतिम तारीख – 30 अक्टूबर
  • मतदान की तारीख – 13 नवंबर को
  • मतगणना – 23 नवंबर को

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m