सुनील जोशी, अलीराजपुर। अलीराजपुर की जोबट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल और बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया।

कांग्रेस से  नामांकन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं बीजेपी से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में नेता भी नामांकन में शामिल हुए। गाइड लाइन के तहत 3 लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति मिली। कैलाश विजयवर्गीय गेट पर ही रुके रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद महेश पटेल ने अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिजली, महंगाई, आदिवासियों के विकास और रोजगार के मुद्दे को लेकर इस उपचुनाव में जनता के बीच जाएगी, जोबट विधानसभा की जनता का पूरा आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा और हम यहाँ भारी मतों से विजयी होंगे।

इसे भी पढ़ें ः MP का संग्राम 1 : बीजेपी की रणनीति या कांग्रेस का मॉडल, जीतेगा पंजा या खिलेगा कमल

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने कहा कि जोबट विधानसभा सीट अजमेर सिंह रावत के समय से ही कांग्रेस की रही है। 50 सालों से कांग्रेस का ही दबदबा इस सीट पर रहा है लेकिन उनकी बहू सुलोचना रावत कांग्रेस से विश्वासघात करते हुए रातों रात भोपाल जाकर भाजपा के पाले में बैठ गई। जोबट क्षेत्र की जनता उनकी इस हरकत से बेहद नाराज है और इसका जवाब उन्हें इस चुनाव में मिल जाएगा। वहीं दीपक भूरिया के निर्दलीय चुनाव लड़ने और कांग्रेस से बगावत करने पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि दीपक भूरिया से हम चर्चा कर उन्हें मनाएंगे और 13 तारीख के पहले उनका नामांकन वापस करवाएंगे।

इसे भी पढ़ें ः NSUI प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री PC शर्मा के साथ की धक्कामुक्की