शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02- विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 156 बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आज बुधवार को राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित मध्य प्रदेश निर्वाचन सदन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी।

निर्मला सप्रे किसकी ? विधानसभा अध्यक्ष को दिया लिखित जवाब, कहा- न मैंने कांग्रेस छोड़ी न ज्वाइन की बीजेपी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्योपुर जिले की 02-विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले की 156- बुदनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए 15 अक्टूबर 2024 को तारीख की घोषणा की गई। उप चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही श्योपुर और सीहोर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

उप चुनाव की समय सारणी

  • 18 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन।
  • 25 अक्टूबर – नाम निर्देशन भरने की अंतिम तारीख।
  • 28 अक्टूबर – नाम निर्देशन की समीक्षा। 
  • 30 अक्टूबर – नाम वापसी की अंतिम तारीख।
  • 13 नवम्बर – मतदान दिवस।
  • 23 नवम्बर – मतगणना दिवस।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m