आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। बुधनी और विजयपुर में मतदान जारी है। इस बीच विजयपुर विधानसभा में वोटिंग के दौरान विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि यहां दो पक्षों में पथराव हो गया। दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि विजयपुर विधानसभा में रामनिवास रावत के गुंडे हमारी बहन-बेटियों को गाली-गलौज कर डरा रहे है और उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है। वहीं श्योपुर कलेक्टर ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।

दो गुटों के बीच हंगामा

जानकारी के मुताबिक, मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के सीखेड़ा गांव का है। जहां पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा हुआ। दो पक्षों के बीच पथराव और लाठी डंडे चले। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर मतदान नहीं करने देने का और बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। वहीं सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची हुई है, हंगामे को शांत कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: MP By-election 2024: बुधनी और विजयपुर में मतदान जारी, जानें सुबह 11 बजे तक कहां पड़े कितने वोट ?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘मध्य प्रदेश में लोकतंत्र आज अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में रामनिवास रावत के गुंडों द्वारा हमारी बहन-बेटियों को गाली-गलौज कर डराया जा रहा है और उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है। शासन, प्रशासन और बीजेपी का सिंडिकेट सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए विजयपुर में लोकतंत्र का मजाक बना रहा है।’

ये भी पढ़ें: ELECTION 2024: एमपी के CM डॉ मोहन ने की मतदान करने की अपील, कहा- वोटिंग लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत

PCC चीफ ने EC से की ये मांग

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि ‘पहले मतदाताओं पर गोली चलाई गई, फिर कांग्रेस नेताओं को जेल में डाला गया, और अब बहनों को वोट देने से रोका जा रहा है। विजयपुर का प्रशासन पूरी तरह भाजपा के आगे नतमस्तक हो गया है और लगातार लोकतंत्र का चीरहरण कर रहा है। चुनाव आयोग से आग्रह है कि तुरंत इस स्थिति का संज्ञान लें और मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने का अवसर दें।’

ये भी पढ़ें: MP By-election 2024: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने परिवार संग किया मतदान, उपचुनाव को लेकर कही ये बात, कार्तिकेय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ज़िम्मेदार लोग धृतराष्ट्र बने बैठे हैं- कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान आज सत्ता और अपराध के गठजोड़ का खुला नाच हो रहा है। वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, अपराधी मतदान केंद्रों पर काबिज हैं, वोट ना डालने से नाराज़ मतदाता धरने पर बैठे हैं, बहू बेटियों से गली गलौज हो रही है। ज़िम्मेदार लोग धृतराष्ट्र बने बैठे हैं, लोकतंत्र का चीरहरण किया जा रहा है। माननीय चुनाव आयोग आप ध्यान देंगे क्या ?

श्योपुर कलेक्टर ने कही ये बात

श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा कि विजयपुर विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। दोनों दलों के प्रत्याशियों को प्रशासन की निगरानी में रखा गया है। बीजेपी प्रत्याशी व मंत्री रामनिवास रावत को विजयपुर रेस्ट हाउस में और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को वीरपुर फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में रखा गया है। वहीं कलेक्टर किशोर ने X पर पोस्ट कर बताया कि ‘विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विजयपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 73 सीखेडा पर मतदान सुचारू रूप से जारी करा दिया गया है। बताया गया है कि थोडी देर के लिए भीड बढ जाने के कारण मतदान में गतिरोध की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र पर पहुंचकर नियंत्रण की स्थिति बनाई गई और मतदान को सुचारू किया गया। इसी प्रकार वीरपुर थाने पर के घेराव की सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस बल द्वारा समझाइश के बाद स्थिति को सामान्य कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: MP By-election 2024: बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत नजरबंद, मंत्री ने जीत का किया दावा, विजयपुर में सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m