रायपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे तो 10 नवंबर को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल की माने तो शिवराज की सरकार बनी रहेगी. मतलब शिवराज सरकार बहुमत के साथ वापसी कर रही है. बीजेपी ने उपचुनाव में इतने आँकड़े जुटा लिए हैं कि शिवराज सिंह सरकार को किसी तरह से कोई खतरा नहीं है. वहीं कांग्रेस कड़े मुकाबले में बीजेपी से हार गई है. कमलनाथ 2018 की तरह 2020 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में 46 प्रतिशत मत प्राप्त करते हुए बीजेपी को 16 से 18 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 43 प्रतिशत मतों के साथ 10-12 सीटें मिलने का अनुमान है.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. बहुमत के लिए चाहिए 116 सीटें चाहिए. फिलहाल सदन में भाजपा के 107 विधायक हैं. इस साल मार्च माह के बाद से कुल 25 कांग्रेसी विधायकों के त्यागपत्र देने और भाजपा में शामिल होने के बाद सदन में कांग्रेस की संख्या घटकर 87 रह गयी है. वहीं 4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा के विधायक हैं.