इमरान, खंडवा। मध्य प्रदेश में चार सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैस-वैसे सूबे की सियासी फिजा भी गरमाते जा रही है। इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। खंडवा लोकसभा सीट पर कब्जा जमाने के लिए दोनों दल कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
मंगलवार को खंडवा पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर बोला था। जवाब में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया कि यह बताएं कोरोना में लाखों लोग की जान क्यों गई? उन्हें 4 लाख का मुआवजा देना था, उसका क्या हुआ? डीजल पेट्रोल रसोई गैस के भाव क्यो बढ़ रहे हैं?
खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियों के दिग्गज नेताओं के इन दिनों दौरे हो रहे हैं। जहां कल मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने मांधाता क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और यहां चुनावी सभा भी की।