भोपाल। मध्य प्रदेश में चार सीटों पर हुए उपचुनाव का पहला नतीजा सामने आ गया है। जोबट विधानसभा में बीजेपी ने मात देते हुए कांग्रेस से यह सीट छीन ली है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई सुलोचना रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल को 6080 से हरा दिया है।
कुल 30 राउंड की हुई गिनती में बीजेपी की सुलोचना रावत को 68752 और कांग्रेस के महेश पटेल को 62627 वोट मिले। जोबट में जीत के साथ ही बीजेपी ने अपना खाता खोल दिया है। जीत के साथ ही जोबट में बीजेपी ्में जश्न का माहौल है।