इमरान, खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रचार करने पंधाना पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डायरेक्टर और सीएम शिवराज सिंह को एक्टर बताया। उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनाव में बड़ी-बड़ी घोषणा की थी और अच्छे दिन आने के वादे किए थे, लेकिन 2019 के चुनाव में वह सब भूल गए। नौजवानों को नौकरी नहीं मिली, किसानों को 15 लाख नहीं मिले अब सिर्फ राष्ट्रवाद की बातें करते हैं। कमलनाथ ने कहा कि यह ध्यान मोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमें राष्ट्रवाद सिखाती है लेकिन खुद की पार्टी में एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं है। शिवराज जी का मुंह बहुत चलता है जहां नदी ना हो वहां बोलते हैं कि मैं वहां पुल बनवा दूंगा।
खंडवा लोकसभा उपचुनाव के पंधाना में चुनावी सभा के दौरान कमलनाथ ने एक बार फिर आम मतदाताओं से सच्चाई का साथ देने की बात कही और देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार को संदेश देने की अपील की। कमलनाथ ने मोदी और शिवराज की तरफ इशारा करते हुए कहा कि एक डायरेक्टर है और दूसरा एक्टर। 17 साल से झूठ बोलकर और धोखा देकर सरकार चलाई। हमने जब सत्ता संभाली थी तब मध्य प्रदेश महिला अत्याचार, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में नंबर वन प्रदेश था। हमने विकास के रास्ते पर लाने की कोशिश की। कर्जा माफ करके किसानों को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया।
कमलनाथ ने 21 लाख किसानो के कर्ज माफ करने की बात कही और बचे हुए 27 लाख किसानों का कर्जा माफ नहीं होने का आरोप शिवराज सरकार पर लगाया। कमलनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दी है कि वह 17 साल का हिसाब दे ,मैं अपने 15 महीने का हिसाब यहीं पंधाना यह खण्डवा से देने को तैयार हूं। 2 नवंबर को मतगणना के बाद शिवराज जी आपकी कुर्सी जाने वाली है झूठी घोषणाओं से प्रदेश की जनता थक गई है।