राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भाजपा ने उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को बुधनी से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, विजयपुर से रामनिवास रावत को टिकट दिया गया है। इससे पहले कई नामों को लेकर चर्चा चल रही थी। लेकिन इस फैसले के बाद सभी तरह के कयास खत्म हो गए हैं।
बता दें कि हाल ही में हुई चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर डाॅ मोहन की सरकार में मंत्री बनने वाले रामनिवास रावत को विजयपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी तय कर दिया गया था था। वहीं,बुधनी विधानसभा के लिए नामों का पैनल तैयार किया गया था।
बुधनी के लिए इन नामों पर हुई चर्चा
पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव
शिवराजसिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान
पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह
बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रघुनाथ भाटी
भेरुंदा नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर
रवीश चौहान
बुधनी और विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। जिसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा। कल 18 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी हुआ। नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी। वहीं, 30 अक्टूबर को नाम वापसी की आखिरी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m