राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर पिक्चर साफ होने के साथ ही सत्ताधारी पार्टी की चुनावी जमावट की तस्वीर भी साफ हो गई है. बुधनी में जीत का अंतर बरकरार रखने की जिम्मेदारी सीएम डाॅ मोहन के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कंधों पर रहेगी. तो विजयपुर से राम निवास रावत का टिकट फाइनल होने के बाद जीत दिलाने की सीधी जिम्मेदारी सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर निभाएंगे.

रामनिवास रावत को विजयपुर में फिर मिलेगी ‘विजय’? इसी सीट पर लगा चुके हैं डबल हैट्रिक, जानिए उनके बारे में खास बातें

शिवराज सिंह की सीट से रमाकांत भार्गव बने प्रत्याशी

पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट बुधनी विधानसभा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव बनाए गए हैं प्रत्याशी, तो विजयपुर विधानसभा से वन मंत्री रामनिवास रावत को मिला है टिकट. बुधनी विधानसभा के वर्तमान के समीकरण तो बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती जीत का अंतर बरकरार रखना होगा. 

कौन हैं रमाकांत भार्गव ? जिन्होंने शिवराज सिंह को किया रिप्लेस, बुधनी से बने BJP उम्मीदवार, कभी सुषमा स्वराज की सीट पर लड़ा था चुनाव

शिवराज सिंह और सीएम डॉ. मोहन के कन्धों पर जिम्मेदारी

2023 में शिवराज सिंह चौहान एक लाख 4 हजार 974 वोट के अंतर से चुनाव जीते थे. उपचुनाव में अब जीत का अंतर बरकरार रखने की सीधी जिम्मेदारी सीएम डाॅ मोहन यादव और अब केंद्रीय मंत्री बन चुके शिवराज सिंह चौहान के कंधों पर है। क्योंकि डाॅ मोहन यादव प्रदेश के मुखिया हैं तो बुधनी शिवराजसिंह चैहान की गृह विधानसभा है. यही कारण है कि चुनाव का ऐलान होने से पहले ही दोनों दिग्गज नेता क्षेत्र में संयुक्त रोड शो कर चुके हैं. अब फिर दोनों नेता जमीन पर जुटे नजर आएंगे. 

MP BREAKING: उपचुनाव के लिए BJP ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, जानें बुधनी और विजयपुर से किसे बनाया उम्मीदवार

जमीनी जमावट में जुटे वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर  

चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी यहां के समीकरण साधते नजर आएंगे. अब विजयपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यह क्षेत्र वीडी शर्मा के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के प्रभाव वाला इलाका है. लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने ही कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को बीजेपी में आने का पहला न्यौता दिया था. 2023 का विधानसभा चुनाव रावत महज 18 हजार 59 वोट से जीते थे. ऐसे में अब वन मंत्री बन चुके रावत को जिताने के लिए वीडी शर्मा और तोमर जमीनी जमावट में जुटे हुए हैं. वीडी शर्मा बूथ से लेकर संगठन की लगातार बैठक भी ले रहे हैं. हालांकि क्षेत्र में विकास की नई तस्वीर सुनिश्चित करने के लिए सीएम डाॅ मोहन यादव भी विजयपुर विधानसभा में रोड शो कर चुके हैं.

सिंधिया के बेटे का UAE दौरा: महाआर्यमन ने अबू धाबी के हिंदू मंदिर में की पूजा, एक्टर विवेक ओबेरॉय से भी की मुलाकात

लोकसभा-विधानसभा की हुई बदला-बदली
शिवराजसिंह चौहान और रमाकांत भार्गव की सीट की अदला-बदली हो गई है. 2019 से विदिशा लोकसभा से रमाकांत भार्गव सांसद थे. जबकि 2023 में शिवराज सिंह चौहान बुधनी से विधायक का चुनाव जीते. 2024 के लोकसभा चुनाव में रमाकांत भार्गव का टिकट काट दिया गया और शिवराजसिंह चौहान विदिशा से सांसद का चुनाव लड़े. अब शिवराजसिंह चौहान की विधानसभा से रमाकांत भार्गव प्रत्याशी हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m