इमरान खान, खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धुआंधार प्रचार जारी है। मुख्यमंत्री आज पंधाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंगोट और छैगांवमाखन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अरुण यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्हें आडे़ हाथों लिया, उन्होंने कहा कि उन्हें हेमामालिनी याद आ रही है, स्मृति ईरानी याद आ रही है। क्या कांग्रेस के मुद्दे ये हैं, जनता को इन सब से क्या? कमलनाथ मुझे एक्टर कह रहे हैं, अरे यही एक्टर पूरे निमाड़ में सिंचाई के लिए पानी लेकर जा रहा है। कहते हैं मामा नारियल जेब मे लेकर चलते हैं, विकास किया है तो फोड़ेंगे, लेकिन तुम्हारी तो किस्मत ही फूटी है रे।
खण्डवा के छैगाँव माखन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर कटाक्ष किया और कहा कि आजकल वो गर्म नजर आ रहे हैं। लेकिन, जब मुख्यमंत्री थे तो कहते थे कि मेरा पास पैसा ही नहीं है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ मुझे एक्टर और प्रधानमंत्री को डायरेक्टर कहते हैं। हां, मैं एक्टर हूं। मैंने पूरे निमाड़ क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाएं लेकर आ रहा हूं। मोदी जी डायरेक्टर हैं। वह छोटे किसानों को भी 6 हजार रुपए पहुंचा रहे हैं। मैं एक्टर हूँ, मैंने उसमें 4 हजार रुपए जोड़ दिए। 23 को फिर डालूंगा। कांग्रेसी विरोध करेंगे आचार संहिता का उल्लंघन बताएंगे। गांव में नाच कर बताना कि मामा ने पैसे डाले हैं।
कमलनाथ जी मैं तो नारियल लेकर घूमता हूं और नारियल फोड़ता हूं, आपकी तो किस्मत ही फूटी है। शिवराज सिंह ने जनता से सवाल भी पूछा कि कमलनाथ तो रोते रहते थे। आप ही बताओ क्या रौतेला मुख्यमंत्री अच्छा लगता है? हमारा डायरेक्टर देश को कोई आंख दिखाता है तो दुश्मन की जमीन पर घुसकर एयर स्ट्राइक करता है।