भोपाल। मध्य प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोर शोर से तैयारियों में जुट गई है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से रामनिवास रावत पर भरोसा जताया गया है। वन मंत्री रावत इसी सीट पर डबल हैट्रिक यानी 6 बार जीत दर्ज कर चुके हैं। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़कर भाजपा के बाबूलाल मेवरा को 18 हजार 59 वोटों से हराया था।
रामनिवास रावत मुरैना में कांग्रेस की टिकट वितरण को लेकर भी नाराज थे। चुनाव के कुछ महीनों बाद ही वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। मोहन सरकार में उन्हें बड़ा पद भी दिया गया और वर्तमान में वह वन मंत्री हैं।
जीवाजी यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत का जन्म 21 जनवरी 1960 को सुनवई गांव तहसील विजयपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम गणेश प्रसाद रावत और माता का नाम भंती बाई रावत है। रावत का व्यवसाय खेती किसानी है। उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से बीएससी, एमए (इतिहास-गोल्ड मेडलिस्ट), एलएलबी तक शिक्षा ली है।
6 बार रह चुके हैं विधायक
रावत पहली बार 1988 में कृषि उपज मंडी समिति विजयपुर के अध्यक्ष बने। साल 1990 में मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव लड़े और निर्वाचित हुए। इसके बाद हाल ही में उन्होंने साल 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते। 6 बार के विधायक रावत दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके हैं।
2018 के घोषणा पत्र के मुताबिक, रावत की कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ रुपये थी। राम निवास रावत पोस्ट ग्रेजुएट हैं। स्वयं का व्यवसाय कृषि, वेतन एवं रुचि बताते हैं।
13 नवंबर को होंगे चुनाव
गौरतलब है कि विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने है। उम्मीदवारों की नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर शुक्रवार निर्धारित है। 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक