राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव (MP By Election) वाली दोनों सीटों पर हार-जीत का फैसला जनजातीय वर्ग पर आकर टिक गया है. इस वर्ग के वोट जिस तरफ एकतरफा गिरे, उसकी जीत सुनिश्चित है. क्योंकि बात चाहे सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा की हो या फिर श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा की. दोनों की सीटों पर सबसे बड़ा वोट बैंक इसी वर्ग का है. यही कारण है कि मतदान के एक दिन पहले तक प्रदेश में आदिवासी वर्ग को लेकर जमकर सियासत चली और बीजेपी के साथ कांग्रेस खुद को आदिवासी हितैषी बताने के तमाम जतन करती दिखी.  

बुधनी और विजयपुर के आदिवासी समीकरण

बुधनी विधानसभा
कुल मतदाता- 2 लाख 76 हजार 799
सबसे अधिक 65 हजार आदिवासी वोट
एससी- 40 हजार
ब्राह्यण- 25 हजार
मुस्लिम- 22 हजार
राजपूत- 20 हजार
पवार- 20 हजार
यादव- 17 हजार
किरार- 15 हजार
जाट- 10 हजार

विजयपुर विधानसभा

कुल मतदाता- 2 लाख 54 हजार 817
सबसे अधिक आदिवासी मतदाता- 70 हजार
कुशवाह- 34 हजार
ब्राह्यण- 23 हजार
जाटव- 22 हजार
गुर्जर- 20 हजार
रावत- 19 हजार
धाकड़- 14 हजार
यादव- 11 हजार
अग्रवाल- 09 हजार
मल्लाह- 08 हजार
मुस्लिम- 08 हजार
अन्य- 20 हजार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m