राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अमरवाड़ा के बाद अब मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. बारिश के बाद यानी सितंबर-अक्टूबर में बुधनी और विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की तैयारियों के बीच दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं.
नियम के अनुसार सीट रिक्त होने पर छह महीने के भीतर चुनाव कराने का प्रावधान है. लेकिन निर्वाचन आयोग के सूत्रों की मानें तो आयोग दो से ढ़ाई महीने में दोनों सीटों पर चुनाव कराने का मन बना चुका है. श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में विधायक रामनिवास रावत के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हो रहा है. रावत लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी में आए और मंत्री बनने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. विजयपुर से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर रामनिवास रावत का नाम फाइनल है.
शिवराज सिंह चौहान के बेटे का भी सामने आया था नाम
वहीं कांग्रेस से बात की जाए तो पार्टी को चुनाव के लिए नाम तलाशना होगा. हालांकि विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े युवा आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा पर कांग्रेस दाव खेल सकती है. पूर्व विधायक बृजराज रीछी और बैजनाथ कुशवाह भी सक्रिय बने हुए हैं. बुधनी विधानसभा की बात की जाए तो लंबे समय से कार्तिकेय चौहान का नाम चल रहा है. लेकिन शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्री बनने से साफ हो गया है कि टिकट किसी अन्य नेता को ही मिलेगा. इनमें पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम सबसे आगे है.
वहीं कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, महेश राजपूत के नाम की चर्चा जोरों पर है. इधर, चुनाव के बीच बीजेपी में शामिल हो चुकीं बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने फिलहाल इस्तीफा नहीं दिया है. निर्मला सप्रे का कहना है कि समय आने पर इस्तीफा दूंगी. यदि अगले कुछ दिन में सप्रे ने इस्तीफा दिया तो फिर प्रदेश में एक साथ तीनों विधानसभाओं में उपचुनाव होंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक