मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्यप्रदेश में दो विधानसभा बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद भारी भीड़ के साथ नामांकन की तैयारी की गई है। इसी कड़ी में बुधनी विधानसभा चुनाव में नामांकन रैली के पोस्टर पर सियासी पारा गर्म है। नामांकन पोस्टर रैली से सीएम डॉ मोहन यादव सहित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा गायब है। बीजेपी नामांकन रैली का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
25 अक्टूबर महाकाल आरती: बाबा महाकाल का भांग, चंदन और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
बता दें कि आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। नामांकन जमा करने के लिए सोशल मीडिया पर भाजपा के द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर से वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के फोटो गायब है। सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्टर पर भी अब सवाल खड़े हो रहे है। गुरूवार को जारी सोशल मीडिया पोस्टर में मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का फोटो गायब होना चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी के साथ सांसद गायब वाले पोस्टर भी खूब वायरल हो रहे थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक