भोपाल. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज सिंह की कैबिनेट ने बुधवार की शाम बड़ा फैसला लिया है. अब हर संडे को प्रदेश के 7 बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन और रतलाम में लॉकडाउन रहेगा. इन सात शहरों के रेस्टोरेंट्स पर भी सरकार ने पाबंदी लगा दी है. एकसाथ बैठकर भोजन करने पर रोक रहेगी. केवल टेक-अवे और होम डिलीवरी के लिए ही रेस्टोरेंट खुलेंगे. जिन शहरों में 20 से अधिक संक्रमित मरीज मिलेंगे वहां शादी और अंतिम संस्कार में मात्र 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें … मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिवसागर और डिब्रुगढ़ में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब 

इसी तरह रात 10 के बजाए अब रात 8 बजे से कफ्र्यू शुरू करने का फैसला डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा. वहीं धर्म स्थलों को बंद करने का फैसला भी जिलों में ही लिया जा सकेगा. सभी 7 शहरों में स्कूल-कॉलेज, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर बंद रहेंगे. वहीं पहले से निर्धारित प्रतियोगी परीक्षाएं तय तिथि में होंगी.

इसे भी पढ़ें … ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन मेडिकल प्रमाण पत्र देने वाला पहला राज्य बना छग 

अब कालोनाइजर व अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कैबिनेट की बैठक के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर की सभी अवैध कॉलोनियों लगभग 6 हजार को वैध किया जाएगा. कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसी तरह अब अवैध कालोनियों और जनता पर नहीं बल्कि कालोनाइजरों पर कार्रवाई की जाएगी. कैबिनेट ने कॉलोनाइजर पर क्रिमिनल केस कार्रवाई के तहत कॉलोनाइजर की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी. कॉलोनाइजर के खिलाफ सात साल की सजा और 10 लाख तक के जुर्माने लिया जा सकेगा. सरकार ने जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई का प्रावधान रखा है.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : केमेस्ट्री टीचर ने छात्र से की अश्लील चैट, काटा प्राइवेट पार्ट…सुसाइड… 

होली पर कोई सामाजिक कार्यक्रम नहीं होगा

इसके अलावा कैबिनेट ने अन्य फैसले भी लिए गए हैं जिनमें भिंड में 100 करोड़ की लागत से 50 एकड़ जमीन पर सैनिक स्कूल खोला जाएगा. केंद्र सरकार ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है. मध्य प्रदेश में होली को लेकर कोई भी सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा. इसी तरह शब-ए-बारात पर भी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा.

त्यौहार से पहले सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठकें होंगी. बैठक में जिला प्रशासन अपने स्तर पर भी फैसले ले सकेंगे.

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी