शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में आखिरकार कैबिनेट का विस्तार हो गया है. मोहन मंत्रिमंडल में कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. जिसमें 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जबकि 4 राज्यमंत्री शामिल हैं. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. हालांकि इस कैबिनेट में कुछ पुराने चेहरे जिन्हें मोहन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. वहीं कुछ पुराने चेहरे हैं जो शिवराज कैबिनेट में शामिल थे और उन्हें मोहन मंत्रिमंडल में भी जगह मिली है.

पुराने चेहरे जिन्हें मोहन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली…

  • गोपाल भार्गव
  • मीना सिंह
  • बिसाहू लाल सिंह
  • भूपेंद्र सिंह
  • बृजेंद्र प्रताप सिंह
  • बृजेंद्र सिंह यादव
  • उषा ठाकुर
  • ओमप्रकाश सकलेचा
  • हरदीप सिंह डंग
  • डॉ प्रभुराम चौधरी

वे पुराने चेहरे जिन्हें मोहन मंत्रिमंडल में भी जगह मिली है…

  • राजेंद्र शुक्ला
  • जगदीश देवड़ा
  • तुलसी सिलावट
  • विजय शाह
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • विश्वास सारंग
  • इंदर सिंह परमार
  • प्रद्युमन सिंह तोमर

बता दें कि सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र से भूपेंद्र सिंह और रहली से गोपाल भार्गव को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. भार्गव मौजूदा विधानसभा के सबसे सीनियर विधायक हैं. भार्गव लगातार 9वीं बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं. संघ की करीबी माने जाने वाली ऊषा ठाकुर को भी जगह नहीं मिली है.

मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों को ज्यादा तरजीह नहीं: मोहन कैबिनेट में इतने विधायकों को मिली जगह, शिवराज सरकार में बनाए गए थे 9 मंत्री

गौरतलब है कि करण सिंह वर्मा, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राव उदय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, एदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विजय शाह, प्रदुम्न सिंह तोमर, चेतन कश्यप, नारायण कुशवाह, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, नागर सिंह चौहान, संपत्तिया उईके ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.

BIG BREAKING: CM मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार, शपथ ले रहे नए मंत्री, देखें पूरी लिस्ट…

कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पवार ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ ली. जबकि राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus