शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कल 25 जूनकोमंत्रालय में साढ़े दस बजे कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में 1 दर्जन प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है। इसमें गौ संवर्धन और संरक्षण, नगरीय विकास एवं आवास, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा से जुड़े अहम प्रस्ताव पर मंथन होगा। वहीं कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री अपने-अपने विभागों की समीक्षा करेंगे। वे अपने विभाग की वित्तीय स्थिति की अधिकारियों से जानकारी लेंगे और आवश्यक बजट की मांग को लेकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश देंगे।

आने वाले छह माह में दिखाना होगा परफॉर्मेंस

मंत्रियों को आगामी छह माह में अपने विभागों के कामकाज को लेकर परफॉर्मेंस दिखाना होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसी आधार पर मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे। यह रिपोर्ट भाजपा शीर्ष नेतृत्व तक भेजी जाएगी। वहीं सरकार पर वित्तीय भार बढ़ाने वाली अनुपयोगी योजनाओं बंद या पूर्व की तरह संचालित करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। 

ABVP कार्यकर्ताओं ने फूंका दिग्विजय सिंह का पुतला: बंगले के बाहर प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी, जानें पूरा मामला  

वहीं केंद्र समेत राज्य सरकार की योजनाओं का खाका भी तैयार होगा। इसमें कमियों और उपलब्धियां की रिपोर्ट भी तैयार होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विभाग वार रिपोर्ट मांगी  है। मंत्रियों की रिपोर्ट भाजपा शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी। वहीं अभी मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक का दौर जारी है। मंत्रालय में विभागीय प्रमुख सचिव, संयुक्त संचालक, उपसचिव, उपसंचालक समेत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक जारी है। 

Mohan Cabinet Meeting

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m