सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। वहीं इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। पूर्व सीएम ने कहा कि नया मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित है और इसमें क्षेत्रीय जरूरतों को ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल हैं।  

Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मोहन मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरण का संतुलन, जानिए कैबिनेट के सदस्य और उनकी जाति

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जी की जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है।  मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल हैं। मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है।  पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन और सीएम मोहन यादव जी की अगुवाई में नई सरकार प्रदेश को सुशासन देगी।”

BIG BREAKING: मोहन कैबिनेट के मंत्रियों की आई फाइनल लिस्ट, ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, जानें किन्हें मिली जगह

शिवराज सिंह ने आगे कहा, नई सरकार प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुझे विश्वास है कि नई सरकार संकल्प पत्र के वचनों को पूरा करेगी। सभी मंत्री मित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। नया मंत्रिमंडल पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा का नया इतिहास रचेगा। 

SHIVRAJ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus