भोपाल. मध्यप्रदेश में मुख्यमत्री का पदभार संभालने के बाद कमलनाथ ने सोमवार को अपने 28 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया है. विधायकों को सोमवार को मंत्री पद की राज्यपाल आनंदीबेन ने शपथ दिलाई.

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, गोविंद सिंह, बाला बच्चन, तुलसी सिलावट, आरिफ अकील, बृजेंद्र सिंह राठौर, विजयलक्ष्मी साधौ, प्रदीप जायसवाल, लाखन सिंह यादव, इमरती देवी, ओमकार सिंह मरकाम, गोविंद राजपूत, प्रभुराम चौधरी, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिधार, हर्ष यादव, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, महेंद्र सिसोदिया, पीसी शर्मा, प्रद्मुमन सिंह, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल, तरुण भनोत शामिल हैं.

गौरतलब है कि 17 दिसंबर को अकेले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ ली थी. इसके बाद मंत्रिमंडल के गठन को लेकर वे बीते दो दिनों से कांग्रेस आलाकमान से चर्चा करने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए थे.  उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों का नाम तय किया है.