सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मंत्रिमंडल की बैठक के प्रारंभ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जैनमुनि आचार्य विद्यासागर के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की। मंत्री परिषद के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर आचार्य श्री के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
UP के बीजेपी के पूर्व सांसद समेत 4 लोगों पर MP में FIR, मामला 60 लाख रुपये के जमीन धोखाधड़ी का
रविवार को जैनमुनि आचार्य विद्यासागर के संलेखना समाधि का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, मंत्रिमंडल आचार्य श्री के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक व्यक्त करता है। आचार्य श्री के अवसान पर प्रदेश में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया। आचार्य श्री के अंतिम संस्कार के लिए राज्य शासन के प्रतिनिधि मंत्री श्री चैतन्य काश्यप अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
वहीं मंत्री परिषद के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर आचार्य श्री के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, आचार्य श्री का चिंतन राष्ट्र कल्याण के लिए था। वह ऐसी विभूति थे जिन्होंने अनेक आदर्श स्थापित किए। वहीं पीएम मोदी ने भी दिल्ली अधिवेशन में व्यस्त रहते हुए आचार्य श्री के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम को दी बधाई
मंत्री परिषद की बैठक शुरू होने के पहले विशेष चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्री परिषद की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के महत्वपूर्ण कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भगवान श्री रामचंद्र भूमि न्यास का यह महती कार्य है। इस नाते न्यास भी बधाई का पात्र है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात यह ऐसा बड़ा प्रथम घटनाक्रम है। जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण फैसले के क्रियान्वयन में सभी धर्म के प्रतिनिधियों की सहमति और सामाजिक सद्भाव का एक बड़ा उदाहरण हमारे सामने आया है। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश मंत्री परिषद सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करती है। यह कार्य इस बात का भी उदाहरण है कि हमारी न्याय व्यवस्था का सम्मान करते हुए प्रबल इच्छा शक्ति का क्रियान्वयन सामने आया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक