शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के टिकटों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आज कांग्रेस चुनाव समिति (CEC) की बैठक में MP के उम्मीदवारों पर चर्चा नहीं होगी। स्क्रीनिंग कमेटी MP की 22 सीटों पर एक बार फिर मंथन करेगी। नामों को लेकर CEC की अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा। आज छत्तीसगढ़ समेत 11 राज्यों की 60 सीटों पर CEC चर्चा करेगी।

एमपी में टिकटों के ऐलान में अभी और समय लगेगा। आज CEC की बैठक में एमपी के टिकटों पर चर्चा नहीं होगी। बीजेपी की लिस्ट आने के बाद कांग्रेस में सीटों को लेकर समीकरण बदला है। अगले 2 दिन में होगी एमपी कांग्रेस के नेताओं की बैठक होगी। बैठक के बाद नामों को फिर से CEC को भेजा जाएगा।

MP में बसपा उतारेगी सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार: कृषि मंत्री और ऊर्जा मंत्री ने कसा तंज, कहा- रिजल्ट क्या होगा ये जनता बता देगी

13 मार्च को होगी CEC की बैठक

आज CEC की बैठक में दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, केरला, लक्षद्वीप, मेघालय, केरला, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर की 60 सीटों पर चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार 13 मार्च को CEC की बैठक होगी, जिसमें एमपी के नामों पर चर्चा होगी। CEC की बैठक से पहले एक बार एमपी के नेताओं के बीच बैठक होगी। बता दें कि दिल्ली में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H