दीपक कौरव, नरसिंहपुर/न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को जबरदस्ती कटवाने के आरोप में थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है। एसपी ने एक शिकायतकर्ता की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका के परिप्रेक्ष्य में यह कार्रवाई की है। अनूपपुर जिले में वित्तीय अनियमितता बरतने पर ग्राम पंचायत टांकी के सचिव को जिपं. सीईओ ने निलंबित कर दिया है।
दरअसल, शिकायतकर्ता अभिषेक राय का मोबाइल जब्त कर पुलिस ने ही पुलिस के खिलाफ दर्ज सीएम हेल्पलाइन शिकायत को बंद करवा दिया। फिर उसे झूठे मामले में फंसा दिया था। जिसके बाद शिकायतकर्ता हाईकोर्ट की शरण में पहुंचा।
MP: हाईकोर्ट ने इस जिले के SP को दिया नोटिस, शपथ पत्र में मांगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला?
इस मामले में हाईकोर्ट ने नरसिंहपुर एसपी को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने एसपी को शपथ पत्र में जवाब पेश करने के निर्देश दिए थे। जिसकी सुनवाई 16 दिसंबर को होनी है। इसके पहले ही नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने गोटेगांव थाना प्रभारी अमित विलास दाणी सहित प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।
ग्राम पंचायत टांकी का सचिव निलंबित
अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत टांकी में पदस्थ सचिव निरंजन जायसवाल को वित्तीय अनियमितता बरतने पर जिपं. सीईओ ने निलंबित कर दिया है। स्ट्रीट लाइट बिना खरीदी के बिल भुगतान करने, विभिन्न मदो से स्वीकृत कार्यों के पूर्णतः प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने, अंत्येष्टि सहायता राशि के हितग्राहियों को भुगतान न कर स्वयं के पास रखने और बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित रहने का आरोप लगा है।
निलंबन अवधि में निरंजन जायसवाल का मुख्यालय जनपद पंचायत अनूपपुर नियत किया गया है. इसके साथ ही ग्राम पंचायत टांकी में कार्यालयीन कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत ऊरा के सचिव राम प्रमोद केवट को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत टांकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक