हेमंत मिश्रा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में चलती कार में युवती से छेड़ाछाड़ के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिनाख्त कर उसे थाने में तलब किया। जहां युवती ने वायरल हो रहे इस वीडियो को पुराना बता दिया। वहीं जब मीडिया ने सवाल करना चाहा तो युवती ने पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया।

हिस्ट्रीशीटर के मकान पर चला बुलडोजर: प्रशासन ने अवैध निर्माण किया जमींदोज, नगर रक्षा समिति के सदस्य से की थी मारपीट

बता दें कि इंदौर के पॉश इलाके में कार में युवती को बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कार से बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए युवती बाहर निकलती दिखाई दे रही। युवक कार में हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास कर रहा था। सुनसान जगह पर कार में युवती से जबरदस्ती की जा रही थी। बाइक सवार दो राहगीरों ने पीछे से इसका वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नकल कर बन गए डॉक्टर, नहीं आता काम: MP में यहां एप्रिन पहनकर स्वीपर करता है इलाज, बोला- मेरा काम टांके लगाना गिनना नहीं

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीड़ित युवती की शिनाख्त की और उसे थाने में तलब किया। युवती ने इस वीडियो को पुराना बताते हुए कहा कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ है। वहीं इस मामले में जब मीडिया ने बात करना चाही तो युवती ने इनकार कर दिया और पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया।

इधर एसीपी सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि लड़की से पूछताछ की गई है। उसने बताया कि यह वीडियो मार्च 2022 का है। लड़की अपने भाई के साथ थी, उनके बीच कुछ कहासुनी हुई। लड़की ने बताया कि कोई गलत काम नहीं हुआ है। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। उसने वीडियो वायरल होने पर दुख जताया है और वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल हमने लड़की का बयान ले लिया है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus