आकाश श्रीवास्तव, नीमच/निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में नीमच जिले में सीबीएन कोटा की टीम ने दबिश देकर 15 क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडा चूरा सहित तीन पिकअप और मौके से अवैध हथियार जब्त किए है। इधर झाबुआ जिले में पिकअप वाहन से 3 लाख रुपये की बियर अवैध शराब बरामद किया गया है।

सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के साथ नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हातीपुरा के समीप जंगली क्षेत्र में सिंगोली और रतनगढ़ पुलिस की मदद से मुखबिर सूचना पर दबिश दी। मौके से तीन पिकअप के अंदर लगभग 15 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त किया। तस्करों ने भागने के दौरान पुलिस के ऊपर फायरिंग भी की, जंगली क्षेत्र का फायदा उठाते हुए तस्कर फरार हो गए। मौके से 5 देसी पिस्टल, तीन बड़ी बंदूक सहित लगभग 100 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

MP: 6 करोड़ 50 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, 8 राज्यों की पुलिस को दे रहा था चकमा

सीबीएन इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले में CBN की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

3 लाख रुपये की हाईरेंज बियर और अवैध शराब बरामद

नशा मुक्ति अभियान के तहत झाबुआ पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। मेघनगर थाने की रम्भापुर चौकी पुलिस ने गुजरात परिवहन के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब को ग्राम माण्डली के समीप सतसेरा रोड पर जब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर रम्भापुर चौकी पुलिस ने नाकाबंदी कर पिकअप वाहन को रोका। पुलिस को देख वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वाहन से लगभग 3 लाख रुपये की हाईरेंज बियर और अवैध शराब बरामद की गई है।

MP में शराब ठेकेदार से लूट: ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को बनाया बंधक, कट्टे की नोक पर ले उड़े 13 लाख

रम्भापुर पुलिस चौकी ने वाहन को हिरासत में लेकर 34 एक्साइज एक्ट में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। वाहन मालिक और फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus