नेहा केशरवानी, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बीच लाल आतंक को लेकर ठन गई है. CM भूपेश बघेल ने शिवराज सिंह पर सवाल दागे हैं. भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह घूमते कम हैं और बोलते ज्यादा हैं. नक्सलियों पर हम जो दबाव किए हैं, इस कारण नक्सली मूव कर रहे हैं. यदि वहां नक्सली नहीं होते तो मारते कैसे ?.

https://lalluram.com/there-is-no-place-for-terror-on-the-land-of-mp-cm-shivraj-conversion-will-not-work-naxalism-love-jihad/

भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सली अब MP में प्रवेश कर रहे हैं, वो उल्टा बोल रहे हैं, ये बात सही है छत्तीसगढ़ में नक्सली सबसे ज्यादा थे, अब धीर धीरे घट रहे हैं. इसके जितने कंमाडर हैं, वो छत्तीसगढ़ से नहीं हैं. ये छुपने के लिए आते हैं, चाहे वो महाराष्ट्र के हो, तेलंगाना के हो, आंध्रप्रदेश के हो या फिर ओडिशा के हो. यहां छुपने के लिए आते हैं.

MP के CM शिवराज क्या बोले ?

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्यप्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ नहीं बनने देंगे. MP की धरती पर आतंक की कोई जगह नहीं है. सिमी, डकैत और नक्सलियों को खत्म किया है. नक्सल अब सिर्फ CG और महाराष्ट्र तक सीमित रह गए हैं. HUT की सक्रियता देख ATS ने कारवाई की है. बेटी से शादी कर उसका आंतकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) धर्मांतरण कराता है. हम लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus