रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 195 सीटों के लिए नाम तय किए गए हैं. इन सीटों में BJP ने मध्य प्रदेश की 24 और छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. खास बात यह है कि भाजपा ने चुनाव में जीजा और साली को उतारा है.
दरअसल, BJP ने मध्यप्रदेश के जबलपुर लोकसभा सीट के लिए आशीष दुबे को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, उनकी रिश्ते से साली डॉ. सरोज पांडेय को छत्तीसगढ़ के कोरबा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. सरोज पांडेय दुर्ग से राज्यसभा सांसद रही है और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही है. वर्तमान में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
जबलपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी आशीष दुबे दरअसल कोरबा प्रत्याशी सरोज पांडेय की बहन मंजू पांडेय दुबे के देवर हैं. इस तरह उनका जीजा और साली का रिश्ता हो जाता है. दुबे मध्यप्रदेश भाजपा संगठन के प्रदेश मंत्री पद पर हैं और वे वर्ष 1990 से भाजपा के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करते रहे हैं. दुबे परिवार जबलपुर के प्रतिष्ठित परिवारों में शुमार है. संघ पृष्ठभूमि के आने वाले आशीष दुबे भाजपा के विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. इधर सरोज पांडेय पर बड़ा दांव लगाते हुए कोरबा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है. कोरबा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास मंहत की पत्नी ज्योत्सना मंहत अभी सासंद हैं. कोरबा भाजपा के लिए बड़ी चुनौती वाली सीट मानी जा रही है.
यह भी एक संयोग है कि जबलपुर से इसके पहले भी निर्वाचित सांसद राकेश सिंह भिलाई के दामाद हैं. घोषित भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे की रिश्तेदारी भी भिलाई से है. आशीष दुबे राकेश सिंह के स्थान पर लोकसभा लड़ेंगे. राकेश तीन बार जबलपुर से सांसद और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे. राकेश अभी मध्यप्रदेश सरकार में लोकनिर्माण मंत्री हैं. भाजपा ने उन्हें 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ाया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक