अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल से बेटे का इलाज कराने जिला अस्पताल आई आदिवासी महिला से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपयों ने महिला को दो लाख रुपए बताकर कागज की गड्डी देकर चांदी के दो कड़े ठग लिए। कड़ों का वजन आधा किलोग्राम से ज्यादा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

डबल ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश: जमीन विवाद में दी गाली, तो कातिल ने बुजुर्ग दंपत्ति का जीआई तार से घोंट दिया गला, 3 साल बाद गिरफ्तार

दरअसल, महिला बेटे के लिए राजश्री के पाउच लेने अस्पताल से बाजार आई थी। जहां दो ठगों ने महिला का पीछा करते हुए उसके पास पहुंचे और चांदी के 2 कड़ों के बदले 2 लाख नगद देने का झांसा देकर उसे अपने साथ लल्ली चौक पर लेकर आए। आरोपियों ने महिला को कपड़े में लिपटे कागज की गड्डी को 2 लाख रुपए बताकर दे दिया और उससे चांदी के कड़े लेकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।

व्यापारी के बेटे का अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार: इंदौर में मेडिकल स्टूडेंट को किडनेप करने की बना रहे थे योजना, पुलिस ने दबिश लेकर धर दबोचा

वहीं अस्पताल आकर जब महिला ने कपड़े में लिपटी गड्डी को खोला तो कागज की गड्डी देख दंग रह गई। गड्डी में केवल ऊपर दिख रहा नोट असली था, बाकी कागज के टूकड़े थे। महिला ने खाना देने आए परिजनों को ठगी के बारे में बताया। जिसके बाद परिजन ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जहां ठगी हुई, वहां आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सेक्स करने जिसे लड़की समझकर 2 हजार रुपए में बुलाया, वह निकला किन्नरः हत्या कर शव के दो टुकड़े किए, कमर से नीचे का भाग सड़क किनारे फेंका, ऊपर का हिस्सा पेटी में रखा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus