शब्बीर अहमद, भोपाल/ रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक कट्टा और धारदार हथियार भी जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, आईटी एक्ट और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के फूलादेवी मार्ग पर पुलिया के पास एक युवक को तीन युवकों ने रोका. उसे कट्टा दिखाकर निर्वस्त्र कर दो युवकों ने पीटा. वहीं एक युवक ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया. इसके बाद मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया गया. मामला संज्ञान में आते ही पु़लिस ने आरोपियों की पहचान करदेवा ठाकुर, लक्की घोषी और एक अन्य को धर दबोचा.
नाबालिग को नग्न कर बुरी तरह पीटा: रहम की भीख मांगता रहा युवक, पीटते रहे बदमाश, Video वायरल
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे कट्टा व अन्य धारदार हथियार बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक से मारपीट करना स्वीकार किया. इस मामले में एसपी अगम जैन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अन्य लोग भी शामिल होंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक