रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में आज सोमवार एक बड़ा हादसा हो गया। धार्मिक स्थल जटाशंकर धाम जा रहे ट्रैक्टर- ट्रॉली पर सवार 35 लोग हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है।
CM मोहन यादव के सभी कार्यक्रम रद्द: इन बिजनेसमैन से होनी थी मुलाकात, जानें क्यों लिया गया फैसला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक
छतरपुर के हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक जताते हुए कहा- छतरपुर के जटाशंकर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के असामयिक निधन और गंभीर घायल होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
नए वाहन की पूजा करने जटाशंकर धाम जा रहे थे
बताया जा राह है कि बक्सवाहा क्षेत्र जुझारपुरा गांव में रहने बाले ब्रजेश लोधी के घर नई ट्रेक्टर- ट्रॉली आई थी। वाहन की पूजा कराने के लिए घर एवं गांव के करीब 35 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जटाशंकर धाम जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
3 मासूमों ने तोड़ा दम
इस हादसे में 15 वर्षीय नम्रता लोधी, 10 वर्षीय रवि लोधी, और 12 वर्षीय दिव्या लोधी ने दम तोड़ दिया। उधर इस भीषण सड़क हादसे में महिलाएं,बच्चे एवं बुजुर्गो सहित करीब 32 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना लगते ही बिजावर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में लाया गया। यहां पर डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का इलाज कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक