रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड के बाद छतरपुर जिले में मैला कांड सामने आया है। जिले के महाराजपुर थाना इलाके के ग्राम विकोरा में दो मित्रों में मजाक में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दलित मजदूर के ऊपर मैला फेंकने की घटना सामने आई है। शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 SC –St एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित ने बताया कि गांव में ही मनरेगा के तहत नाली निर्माण कार्य चल रहा था, तभी मेरे द्वारा आरोपी को थोड़ा सा गिरीश लगाया था जिसके बाद आरोपी द्वारा मेरे शरीर में मैला लगा दिया और गाली गलौच की गई। मेरे द्वारा पंचायत में शिकायत भी की गई। पंचायत बैठी, लगभग पूरा गांव शामिल हुआ और मेरे ऊपर ही 600 रु का जुर्माना लगा दिया गया। मुझे उस पंचायत से भी न्याय नहीं मिला, जिसके बाद मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
घटना को लेकर एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल ने मीडिया को बताया कि बीते रोज देर शाम को शिकायतकर्ता देशराज अहिरवार द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य किया जा रहा था और वहां पर आपस में इन दोनों के बीच मजाक चल रहा था। मजाक थोड़ा बढ़ा तो गाली गलौच होने लगी। फरियादी ने बताया कि जाति सूचक गालियां देने लगे और पास में ही पड़ा मैला डालने का प्रयास किया। इस मामले में 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। मामले में विवेचना में जो तथ्य आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक