रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का एक वीडियो (Video) सामने आया है। जिसमें वे घुड़सवारी (Horse Riding) करते हुए नजर आ रहे है। धीरेंद्र शास्त्री घोड़े की सवारी का लुत्फ उठाते दिखाई दिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।
यह वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में स्थित बागेश्वर धाम का ही है। जहां आज बुधवार हवन पूजन का आयोजन हुआ। जिसमें आहुति देकर महाराज निकले तो उन्हें एक घोड़ा नजर आया। वह घोड़ा देखकर उसके पास गए। धीरेंद्र शास्त्री ने पहले घोड़े को दुलारा और प्यार किया।
इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री कुर्सी के सहारे घोड़े पर चढ़े और उसकी सवारी की। बागेश्वर धाम सरकार ने धीरे-धीरे घोड़े की सवारी कर घुड़सवारी का लुफ्त उठाया। बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री को घोड़े पर सवार होता देख उनके भक्तों में काफी उत्साह दिखा। यहां देखिए वीडियो…
धीरेंद्र शास्त्री ने बंधवाई राखी
इसके पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भक्त बहनों से राखी बांधी। बड़ी संख्या में राखी बांधने दूर-दूर से बहनें बागेश्वर धाम पहुंची थी। उन्होंने रक्षा सूत्र बांधकर बागेश्वर महाराज से आशीर्वाद लिया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सभी बहनों को चुनरी भेंट की। रक्षाबंधन 30 अगस्त का है और भद्रा काल की वजह से महाराज ने एक दिन पहले ही राखी बंधवा ली।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक