रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस (Chhatarpur Police) की ओर से चलाये जा रहे मुस्कान अभियान (Muskaan Abhiyan) के तहत एक ऐसा गंभीर मामला सामने आया है। जिसमें नाबालिग युवती (minor girl) को खरीद फरोख्त कर एक बार नहीं बल्कि चार बार दलालों ने बेचा। पुलिस ने नाबालिग को ग्वालियर से बरामद कर मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला ओरछा रोड थाने का है। जहां एक नाबालिग युवती पिछले साल 28 नवंबर 2022 को अचानक गायब हो गई, जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की थी। इसी गुमशुदगी (Missing) नाबालिग युवती की जानकारी पुलिस को 2 फरवरी 2023 को ग्वालियर (Gwalior) होने का पता चला, तो पुलिस की महिला टीम ग्वालियर गई और गुमशुदा नाबालिग युवती को बरामद कर थाने ले आई।
जब महिला पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किये तो एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। इस नाबालिग युवती ने बताया कि उसे शादी (Marriage) के लिए अलग-अलग लोगों ने चार बार बेचा। जिसमें पैसों का सौदा भी हुआ। सबसे पहले लड़की को दिल्ली (Delhi) में बाबूलाल कुशवाहा को बेचा गया, उसके बाद बाबूलाल कुशवाहा ने दीपू विश्वकर्मा को बेचा और दीपू ने लड़की को जगमोहन विश्वकर्मा को बेच दिया। फिर जगमोहन विश्वकर्मा ने रामकिशन कुशवाहा को बेचा, जो बच्ची को ग्वालियर में रखे हुए था।
MP; मंदिर में पूजा करने गए 2 लोगों की हत्या: सड़क पर शव फेंककर भागे आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
जहां से पुलिस ने बच्ची को बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग युवती के बयान पर खरीद फरोख्त करने वाले चारों आरोपी जगमोहन विश्वकर्मा निवासी सलार थाना चरखारी जिला महोबा (Mahoba), दीपू विश्वकर्मा निवासी इमलिया थाना चरखारी जिला महोबा, रामकिशन कुशवाहा निवासी लुगासी थाना नौगांव जिला छतरपुर, बाबूलाल कुशवाहा निवासी लुगासी थाना नौगांव जिला छतरपुर को गिरफ्तार (Arrest) कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर एसपी सचिन शर्मा (SP Sachin Sharma) का कहना है महिलाओं के खरीद फरोख्त के दो साल के दौरान तीन मामले सामने सामने आ चुके हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक