रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला छतरपुर शहर से सामने आया है. जहां दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से पैसे से भरा बैग लेकर भाग निकले. यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. व्यापार के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपियों के तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, यह मामला शहर के नौगांव थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि आज बुधवार को गल्ला व्यापारी भवानी दीन साहू पैसों से भरा बैग लेकर घर से दुकान की ओर जा रहे थे. बैग में डेढ़ लाख रुपए और दुकान की चाबी थी. इस दौरान व्यापारी ईसानगर चौराहे पर खुल्ले लेने के लिए एक दुकान पर रुके. तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने गाड़ी से पैसों से भरा लेकर फरार हो गए.

शादी में खूनी खेल: कूलर बंद होने पर हुआ विवाद, बाराती ने दुल्हन के भाई को मारा चाकू, मौत के बाद पसरा मातम

व्यापारी ने बदमाशों को पीछा किया, लेकिन वे असफल रहे. इधर वारदात की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देने नजर आ रहे हैं. इस मामले में व्यापारी संघ का कहना है अगर आरोपी और लूट माल जल्द बरामद नहीं होता है तो हम धरना ओर मंडी बंद कर विरोध दर्ज करेंगे. वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

BIG BREAKING: जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m