रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लल्लूराम डॉट कॉट की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिला चिकित्सालय में पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने वाले डॉक्टर को हटा दिया गया है. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह कार्रवाई की है.
दरअसल, बीते दिनों जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह पुलिसकर्मी और घायल शख्स से अभद्रता की थी. वीडियो में डॉक्टर साहब बोलते नजर आ रहे थे कि कलेक्टर की धमकी दोगे तो नचवा दूंगा. कलेक्टर से डरता नहीं हूं. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लखन तिवारी ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को जिला चिकित्सालय से हटाकर अन्य जगह पर उनकी ड्यूटी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि नोटिस के बाद विभागीय जांच की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक