रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में पर्यटन स्थल भीमकुंड में डुबकी लगाने और स्नान करने सहित अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर संदीप जीआर ने इस संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया कि आमजन की सुरक्षा और जनहानि को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि जिले के बड़ामलहरा के पास भीमकुंड नाम का प्राचीन स्थान है। जिसमें पहाड़ी के बीचों बीच एक गहराई में कुंड है, जो अथाह गहरा है। इसके साथ ही लोगों की इस स्थान को लेकर धार्मिक मान्यता भी है। जिसके चलते यहां पर भारी तादात में पर्यटक आते है।

ये रिश्ता दिल का है…तेलंगाना में भी मामा-मामा: स्कूली छात्राओं ने लगाए नारे, शिवराज सिंह ने दिया आशीर्वाद, बेटियों ने कहा Thank You Mama Ji

आपको बता दें कि पिछले दिनों इस कुंड में एक पर्यटक नहाते समय डूब गया था। जिसका शव आज तक नहीं मिला है। इन्हीं सब घटनाओं और चुनौतियों से छुटकारा पाने के लिए जिला कलेक्टर ने इस कुंड में स्नान करने और डुबकी लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कांग्रेस की सभा में बत्ती गुल: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus