रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। तहसील कार्यालय के सामने सैकड़ों की उपस्थिति में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और विधायक नीरज दीक्षित ने सरकारी सिस्टम से जूझ रही जनता की आवाज उठाई।
बता दें कि पिछले 20 दिनों से नीरज दीक्षित महाराजपुर विधानसभा में 700 किमी की पद यात्रा कर लोगों के बीच पहुंचे और उनकी समस्या जानी। इसी कड़ी में आज छतरपुर जिले स्थित महाराजपुर विधानसभा के नौगांव में आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सहित जिले के विधायक व पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने मिलकर तहसील परिसर के सामने जाकर हल्ला बोला और लोगों की समस्या समाधान के लिए आवाज बुलंद की।
इस दौरान मीडिया से जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमने विधायक नीरज दीक्षित के साथ महंगाई के खिलाफ आवाज उठाई है। आज महंगाई की मार किसानों पर ज्यादा पड़ रही है। भाजपा कहती थी किसानों की आए दोगुनी करेंगे। दोगुनी तो नहीं हुई लेकिन किसानों की लागत जरूर दोगुनी हो गई। कमलनाथ के यहां चल रही बागेश्वर धाम की कथा को लेकर जयवर्धन ने कहा कि कमलनाथ और पिंडत धीरेंद्र शास्त्री दोनों ही हनुमान जी के भक्त हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक